शुभ-विदाई
प्रोफ़ेसर बी एस आर शास्त्री
(सेवा-निवृत्त 31 अगस्त 2011)
Department of Electronics Engineering
INDIAN SCHOOL OF MINES
धनबाद, झारखण्ड
(कुण्डली)
सेवा उनतिस वर्ष की, चले छोड़ धनबाद,
बच्चों ढिग जाकर रहें, सदा मिले संवाद |
सदा मिले संवाद, खिलायें नाती-पोते,
बन दोनों कुल-सूत्र, सीप-मोतियाँ पिरोते
जोड़ी पर पुरजोर, कृपाकर गणपति देवा,
रहें स्वस्थ सानन्द, सदा शुभ पावैं सेवा ||
(घनाक्षरी)
जीरो एण्ड वन बीच, डिजिटल से वर्ल्ड के
बाइनरी नम्बर में, मार्गन्स-डी रोल है |
बरबस स्टुडेंट की, बुद्धि होय फ्लिप-फ्लॉप
पढ़े अकलमंद हो, घूमता भू-गोल है |
एनालाग-सिग्नल भी, माड्यूलेट होत-जात
जीवन में शानदार, बनता कन्ट्रोल है |
माइक्रो-प्रोसेसर का, इन्टरफेस मस्त है
दुनिया की खातिर ये, शास्त्री अनमोल है |
dcgpthravikar.blogspot.com dineshkidillagi.blogspot.com neemnimbouri.blogspot.com
हमारी भी अग्रिम बधाई।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteग्रेस फुल इनिंग्स संपन्न करने पर प्रोफ़ेसर साहब को बधाई !जीवन अब शुरु होगा नए अंदाज़ में ... .
ReplyDeleteआपकी ब्लोगिया दस्तक हमारे लिखे के आंच है ...
शुक्रवार, २ सितम्बर २०११
खिश्यानी सरकार फ़ाइल निकाले ...