ख़ुशी का मन्त्र है यारो,
नहीं रोना न शर्मिंदा |
बुरी बातों को भूलो जी,
रहो बिंदास फिर जिन्दा |
बढे पेट्रोल सब्जी दुग्ध,
राशन बम इलेक्ट्रिक बिल-
पुरानी दुश्मनी भूलो,
रखो न याद आइन्दा
नहीं रोना न शर्मिंदा |
बुरी बातों को भूलो जी,
रहो बिंदास फिर जिन्दा |
बढे पेट्रोल सब्जी दुग्ध,
राशन बम इलेक्ट्रिक बिल-
पुरानी दुश्मनी भूलो,
रखो न याद आइन्दा
888888888888888888888888888888888
जीवन में जो कुछ घटा, उचित अवधि के बाद,
गलत-सही का आकलन, कर पाए उस्ताद |
कर पाए उस्ताद, बाप गलती पर डांटे,
तीस वर्ष का कर्म, आज खुद खाय गुलाटे |
मारा नाथू-राम, नहीं तो करते अनशन ,
बना दिया ना-पाक, कोसते अपना जीवन ||
888888888888888888888888888888888
जिसकी लाठी भैंस उसी की, बड़ी कहावत |
यह अपनी सरकार, नए हद स्वयं बनावत ||
किसे पता कब जाय, सौंप देंगे वो हिस्सा |
याद नहीं क्या मित्र, बांग्ला-ताजा किस्सा ||
बना रहे सम्मान देश का, सही करो अब नीत |
चीन-पाक अमरीका तक, भय बिन करिहैं प्रीत ||
बेहतरीन टिप्पणियाँ .... आप श्रेष्ठ टिप्पणीकार भी हो गये हैं... मुझे आपका मस्तमौला अंदाज़ बहुत पसंद है.
ReplyDeleteउतम अति उतम
ReplyDeleteबना रहे सम्मान देश का, सही करो अब नीत |
ReplyDeleteचीन-पाक अमरीका तक, भय बिन करिहैं प्रीत ||
रविकर जी बेहद सार्थक सकारात्मक पोस्ट .आभार आपका .